प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

लपक संज्ञा स्त्री॰ [अनु॰ लप]

१. ज्वाला । लपट । लौ । अग्नि- शिखा ।

२. चमक । कांति । लपलपाहट । जैसे,— बिजली को लपक से आँखें चौंधिया गई ।

३. लौ या लपट की तरह निकलने या चलने की तेजी । वेग ।

४. चलने का वेग । झपर । फुरती ।