लट्ठा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनलट्ठा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ लट्ठ लाठी लठ्ठी का पुंवत् रूप]
१. लकड़ी का बहुत लंबा टुकड़ा । बल्ला । शहतीर ।
२. घर की छाजन या पाटन में लगा हुआ लकड़ी का बल्ला । धरन । कड़ी ।
३. लकड़ी का खभा । जैसे,—तालाब का लट्ठा, सरहद का लट्ठा ।
४. खेत या जमीन नापने का बाँस या बल्ला जो ५१/२ गज का होता है और नाप के रूप में चलता है ।
५. एक प्रकार का गाढ़ा मोटा कपड़ा । गफ मारकोन ।