प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

लचारी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [फा॰ लाचारी] दे॰ 'लाचारी' ।

लचारी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰]

१. वह कर जो कोई व्यक्ति अपने से बड़े को देता है । भेंट । नजर । उ॰—विमल मुक्तमाल लसत उच्च कुचन पर मदन महादेव मनो दई है लंचारा ।—सूर (शब्द॰) ।

२. एक प्रकार का गीत । नचारा ।

लचारी ^३ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ अचार] एक प्रकार का आम का अचार जो खाली नमक से बनता है ओर जिसमे तल नहीं पड़ता । अचारी ।