प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

लगे † अव्य॰ [हिं॰] दे॰ 'लग' ।

लगे लगे † संज्ञा पुं॰ [हिं॰ लगाना] बंदर । विशेष—बहुधा बदरों के आने पर स्त्रियाँ और बच्चे 'लगे लगे' का शोर मचाते हैं, और बंदर का नाम लेना लोग ठीक नहीं समझतें; इसलिये प्राय: 'बंदर' के अर्थ में इस सांकेतिक शब्द का प्रयोग करते हैं ।