लगाव का अर्थ होता है मोह।

उदाहरण

  • किसान को अपने बैलों से स्वाभाविक लगाव होता है।
  • माँ का अपने बच्चों के प्रति लगाव

मूल

अन्य अर्थ

  • अनुराग
  • आसक्ति
  • प्रेम
  • स्नेह

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

लगाव संज्ञा पुं॰ [लगना + आय (प्रत्य॰)] लगे होने का भाव । संबंध । वास्ता । जैसे,—(क) इन दोनों मकानों में कोई लगाव नहीं है । (ख) में ऐसे लोगों से कोई लगाव नहीं रखता ।