हिन्दी

क्रिया

अनुवाद


प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

लगाना क्रि॰ स॰ [हिं॰ लगना का सक॰ रूप]

१. एक पदार्थ के तल के साथ दूसरे पदार्थ का तल मिलना । सतह पर सतह रखना । सटाना । जैसे,—दीवार पर कागज लगाना, दफ्ती पर तसवीर लगाना, कपडे में अस्तर लगाना, लिफाफे पर टिकट लगाना ।

२. दो पदार्थों को परस्पर संलग्न करना । मिलाना । जोड़ना । जैसे,—दराज में मुठिया लगाना, चाकु में दस्ता लगाना ।

३. किसी पदार्थ के तल पर कोई चीज डालना, फेंकना, रगड़ना, चिपकाना या गिराना । जैसे,—चेहरे पर गुलाल लगाना, सिर में तेल लगाना । उ॰—दीन्ह लगाय चून निज पानी । तेहि फल भई अबध की रानी ।—विश्राम (शब्द॰) ।

४. एक चीज पर दूसरी चीज सीना, टाँकना, चिपकाना या जोड़ना । जैसे,—टोपी में कलगी लगाना, कोट में बटन लगाना ।

५. संमिलित करना । शामिल करना । साथ में मिलाना । जैसे,—किताब में जिल्द लगाना, मिसिल में चिट्ठी लगाना, शब्द में प्रत्यय लगाना ।

६. वृक्ष आदि आरोपित करना । जमाना । उगाना । जैसे,—बाग में पेड लगाना ।

७. एक ओर या किसी उपयुक्त स्थान पर पहुँचना । जैसे,—बंदरगाह में जहाज लगाना ।

८. क्रम से रखना या सजाना । कायदे या सिलसिले से रखना । सजाना । चुनाना । जैसे,—दस्तरखान लगाना, कमरे में तसवीरें लगाना, गुच्छा लगाना, बाजार लगाना ।

९. खर्च करना । व्यय करना । जैसे,—उन्होंने हजारों रूपए लगाए, तब जाकर मकान मिला । उ॰—धन निज रघुपति हेतु लगावै । राम भक्ति हिय में उपजावै ।—रघुराज (शब्द) ।

१०. अनुभव कराना । मालूम कराना । जैसे,—यह दवा तुम्हें बहुत भूख लगावेगी ।

११. स्थापित करना । कायम करना । जैसे,— उन्होंने अपने यहाँ बिजली का इंजन लगा रखा है ।

१२. आघात करना । चोट पुँहचाना । जैसे, थप्पड लगाना, मुक्का लगाना ।

१३. लेप करना । पोतना । मलना । जैसे,—जूते पर स्याही लगाना ।

१४. किसी में कोई नई प्रवृत्ति आदि उत्पन्न करना, जैसे,—आपने ही तो उन्हें सिगरेट का चसका लगाया है ।

१५. उपयोग में लाना । काम में लाना । जैसे,—झगडा लगाना, नौकरी लगाना ।

१६. सडा़ना । गलाना । जैसे,—(क) तुमने लापरवाही से सब पान लगा दिए । (ख) खाली जीन कसते कसते तुमने घोडे की पीठ लगा दी ।

१७. ऐसा कार्य करना जिसमें बहुत से लोग एकत्र या संमिलित हो । जैसे,— तुम तो यहाँ जाते हो, मेला लगा देते हो ।

१८. दातव्य निश्चित करना । यह तै करना कि इतना अवश्य दिया जाय । जैसे,—कर लगना ।

१९. आरोपित करना । अभियोग लगाना । जैसे,—जुर्म लगाना ।