हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

लगन ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ लगना]

१. किसी ओर ध्यान लगने की क्रिया । प्रवृत्ति का किसी एक ओर लगना । लौ । जैसे,—आज कल तो आपको बस कलकत्ते जाने की लगन लगी है । क्रि॰ प्र॰—लगना ।—लगाना ।

२. प्रेम । स्नेह । मुहब्बत । प्यार । क्रि॰ प्र॰—लगना ।—लगाना ।

३. लगने की क्रिया या भाव । लगाव । संबंध ।

लगन ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ लग्न]

१. विवाह के लिये स्थिर किया हुआ कोई शुभ मुहुर्त । ब्याह का मुहुर्त या साइत ।

२. वे दिन जिनमें विवाह आदि होते हों । सहालगठ ।

३. दे॰ 'लग्न' । मुहा॰— लगन धरना=विवाह की तिथि निश्चित करना ।

लगन ^३ संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰]

१. ताँबे, पीतल आदि की थाली जिसमें रखकर मोमबत्ती जलाई जाती है ।

२. कोई बड़ी थाली जिसमें आटा गूँधते या मिठाई आदि रखते हैं ।

३. मुसलमानों की एक रीति जिसमें विवाह से पहले थालियों में मिठाइयाँ आदि भरकर वर के लिये भेजी जाती हैं ।

लगन पु † संज्ञा पुं॰ [?] एक प्रकार का मृग । दे॰ 'लगना' ।