हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

लख्त संज्ञा पुं॰ [फा॰ लख्त] टुकड़ा । खंड । अंश । उ॰— कि चश्मे खूँ चकाँ से लख्ते दिल पैहम निकलते हैं । — भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ ८४८ । यौ॰— लख्ते जिगर=हृदय का टुकड़ा । पुत्र वा अत्यंत प्रिय व्यक्ति ।