हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

लखनवा वि॰ [हिं॰ लखनऊ+ई (प्रत्य॰)]

१. लखनऊ का ।

२. ठाट बाट और शान शौकत पंसंद करनेवाला (व्यंग्य) । उ॰— मैं अपने एक लखनवी दोस्त के साथ साँची स्तूप देखने गया ।—रस॰, पृ॰ १५४ ।