हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

लक्ष्य ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह वस्तु जिसपर किसी प्रकार का निशाना लगाया जाय । निशाना ।

२. वह जिसपर किसी प्रकार का आक्षेप किया जाय ।

३. अभिलषित पदार्थ । उद्देश्य ।

४. अस्त्रों का एक प्रकार का संहार ।

५. वह जिसका अनुमान किया जाय । अनुमेय ।

६. वह अर्थ जो किसी शब्द की लक्षणा शक्ति के द्वारा निकलता हो ।

७. व्याज । व्यपदेश । बहाना (को॰) ।

८. एक लाख की संख्या (को॰) ।

लक्ष्य ^२ वि॰

१. देखने योग्य । दर्शनीय ।

२. जिसका लक्षण या परिभाष की जाय (को॰) ।