हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

लकसी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ लकड़ी + अँकुसी] फल आदि तोड़ने की लग्गी जिसकी ऊपरी सिरे पर लोहे का चंद्राकर फल या एक तिरछी छओटी लकड़ी बँधी रहती है । विशेष—इसी लग्गी को हाथ में लेकर ऊपरी सिरे में बँधी हुई छोटी लकड़ी या फल की सहयता से ऊँचे वृक्षों के पल आदि तोड़ते हैं ।