प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

रोमक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. साँभर झील का नमक । साकंभरी लवण । पाँशु लवण ।

२. एक प्रकार का चुबक (को॰) ।

रोमक ^२ संज्ञा पुं॰

१. रोम नगर का वासी । रोम देश का मनुष्य । रोमन ।

२. रोम नगर या देश ।

३. ज्योतिष सिद्धांत का एक भेद ।