रोना
यह लेख एकाकी है, क्योंकि इससे बहुत कम अथवा शून्य लेख जुड़ते हैं। कृपया सम्बन्धित लेखों में इस लेख की कड़ियाँ जोड़ें। (मार्च २०१४) |
क्रिया
अनुवाद
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
रोना ^१ क्रि॰ अ॰ [सं॰ रोदन, प्रा॰ रोअन]
१. पीड़ा । दुःख या शोक से व्याकुल होकर मुँह से विशेष प्रकार का स्वर निकालना और नेत्रों से जल छोड़ना । चिल्लाना और आँसू बहाना । रुदन करना । संयो॰ क्रि॰—उठना ।—देना ।—पड़ना ।—लेना । मुहा॰—रोना कलपना या रोना धोना =विलाप करना । रोना पीटना =छाती या सिर पर हाथ मारकर विलाप करना । बहुत विलाप करना । रो बैठना =(किसी व्यक्ति या वस्तु के लिये) शोक कर चुकना । निराश होकर रह जाना । रो रोकर = (१) ज्यों त्यों करके । कठिनता से । दुख और कष्ट के साथ । प्रसन्नतापूर्वक नहीं । जैसे,—उसने रो रोकर काम किया है । (२) बहुत धीरे धीरे । बहुत रुर रुककर । जैसे,—जब रुपया देना ही है, तब रो रोकर क्यों देते हो । रो रोकर घर भरना = बहुत बिलाप करना । किसी वस्तु को रोना =किसी वस्तु के लिये पछताना या सोक करना । नाम को रोना । रुपए को रोना । रोना गाना =विनंती करना । दुःखपूर्वक निवेदन करना । गिड़गिड़ाना । जैसे,—उसने रो गाकर जुर्माना माफ करा लिया ।
२. बुरा मानना । रंज मानना । चिढ़ाना । जैसे, =तुम तो हँसी में रोने लगते हो ।
३. दुःख करना । पछताना । जैसे,—रुपया डुब गया; अब रो रहे हैं ।
४. शीकायत करना । दुःख बयान करना । दुखड़ा रोना ।
रोना ^२ संज्ञा पुं॰ दुःख । रंज । खेद । शोक । जैसे—इसी का तो रोना है । मुहा॰—रोना आना =कुछ होना । तरस खाना । जैसे,—तुम्हारी अकल पर रोना आता है । रोना पड़ना या रोना पीटना पड़ना = विलाप होना । शोक छाना । जैसे,—घर घर रोना पीटना पड़ गया ।
रोना ^३ वि॰ [वि॰ स्त्री॰ रोनी]
१. थोड़ी सी बात पर भी दुःख माननेवाला । रोनेवाला । जैसे,—वह रोना आदमी है, उससे मत बोलो ।
२. बात बात में बुरा माननेवाला । चिड़चिड़ा ।
३. रोनेवाले का सा । मुहर्रमी । रोवाँसा । जैसे,—रोनी सुरत ।