हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

रोड़ा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ लोष्ठ, प्रा॰ लोट्ठ]

१. इँट या पत्थर का बड़ा ढेला । बड़ा कंकड़ । जैसे,—कही की ईंट, कहीं का रोड़ा । भानमती ने कुनवा जोड़ा ।

२. (लाक्ष॰) बाधा । विघ्न । रोक ।

२. एक प्रकार का पंजाबी धान जो बीना सींचे उतपन होता है । मुहा॰—रोड़ा अटकाना या डालना =विघ्न या बाधा डालना ।

रोड़ा ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ आरट्ठ?] पंजाब की अरोड़ा नामक जाति ।