हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

रोट संज्ञा पुं॰ [हिं॰ रोटी]

१. गेहुँ के आटे की बहुत मोटी रोटी । लिट । विशेष—ऐसी रोटी गरीब लोग खाते हैं या हाथियों को रातिब में दी जाती है ।

२. मीठी मोटी रोटी या पूआ जो हनुमान आदि देवताओं को चढ़ाया जाता है ।