रोगन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनरोगन संज्ञा पुं॰ [फा़॰रौग़न]
१. तेल । चिकनाई ।
२. पतला लेप जिसे किसी वस्तुपर पोतने से चमक, चिकनाई और रंग आवे । पालिश । वारनिश ।
३. लाख आदि से बना हुआ मसाला जिसे मिट्टी के बर्तनों आदि पर चढ़ाते हैं ।
४. चमड़े को मुलायम करने के लिये कुसुम या बर्रे के तेल से बनाया हुआ मसाला । यौ॰—रोगनजोश =एक तरह का साबुन । रोगनदाग =छीँकने का चम्मच । रोगनदार । रोगनफरोश =तैलविक्रेता । तेली ।