प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

रेवती संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. सत्ताईसवाँ नक्षत्र जो ३२ तारों से मिलकर बना है और जिसका आकार मृदंग का सा कहा गया है । इस नक्षत्र के अंतर्गत मीन राशि पड़ती है ।

२. एक मातृका का नाम ।

३. गाय ।

४. दुर्गा ।

५. एक बालग्रह जो बच्चों को कषट देता है ।

६. रेवत मनु की माता ।

७. बलराम की पत्नी जो राजा रेवत की कन्या थी ।