रेग संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰] बालू । यौ॰—रेगिस्तानी । रेगदान = रेत रखने का पात्र जो बही खाते की स्याही सुखाने के काम आता है । रेगमाल = एक प्रकार का बालू जमा खुरदुरा मोटा कागज जिससे लकड़ी, लोहे आदि साफ करते हैं ।