रूल संज्ञा पुं॰ [अं॰] १. नियम । कायदा । २. लकीर खींचने का डंडा । रूलर । ३. लकीर जो लिखावट सीधी रखने के लिये कागज पर खींची जाती है । क्रि॰ प्र॰—खींचना । यौ॰—रूलदार = (कागज) जिसपर लकीरें खिंची हुई हों ।