प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

रूपवती ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. केशव के अनुसार एक छंद का नाम । इसे छदप्रभाकर में गौरी लिखा है । उ॰—कीजै न विडंबन संतत सीते । भावी न मिटै सुकहू जग गीते । तू पाति देवनि क े गुरु बेटी । तेरी जग मृत्यु कहावति चेटी ।—केशव (शब्द॰) ।

२. चंपकमाला वृत्ति का एक नाम । रुक्मवती ।