प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

रुबाई संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. उर्दू या फारसी की एक प्रकार की केविता जिसमें चार मिसरे होते हैं ।

२. एक प्रकार का रंगीन या चलता गाना ।

रुबाई एमन संज्ञा पुं॰ [हिं॰ रुबाई + एमन] एक शालक राग जिसके साथ कौवाली या ठेका बजाया जाता है ।