प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

रुद्राणी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. रुद्र की पत्नी, पार्वती । शिवा । भवानी ।

२. रुद्रजटा नाग की लता जिसकी पत्तियों आदि का व्यवहार ओषधि के रूप में होता है ।

३. एक प्रकार की रागिनी जो कुछ लोगों के मत से मेघ राग की पुत्रवधू है; पर कुछ लोग इसे जैती, ललित, पंचम और लीलावती के मेल से वनी हुई संकर रागिनी भी मानते हैं ।