प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

रीडर ^१ संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. वह जो पढ़े । पढ़नेवाला । पाठक ।

२. कालेज या विश्वविद्यालय का अध्यापक जो लेक्चरर (अध्यापक) से ऊँचा होता है । व्याख्याता ।

३. वह जो लेख या पुस्तकों के प्रूफ पढ़ता या संशोधन करता है । संशोधक ।

रीडर ^२ संज्ञा स्त्री॰ पाठय पुस्तक । जैसे,—पहली रीडर । बेसिक रीडर । किंग रीडर ।