प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

रीठा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ रिष्ट, प्रा॰ रिट्ठ या सं॰ रीठा (=करंज भेद)]

१. एक बड़ा जंगली वृक्ष जो प्रायः बंगाल, मध्य प्रदेश, राजपूताने तथा दक्षिण भारत में पाया जाता है । यह देखने में बहुत सुंदर होता है ।

२. इस वृक्ष का फल जो वेर के बरावर होता है । विशेष—इसकी लोग सुखाकर रखते हैं । इसे पानी में भिगोकर मलने से फेन निकलता है जिससे कपड़े धोए जाते हैं । काश्मीर में शाल आदि प्रायः इसी से साफ किए जाते हैं । यह रेशम तथा जवाहिरात धोने के काम में भी आता है । इसे फेनिल भी कहते हैं ।

रीठा ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ भट्ठा] वह भट्ठा जिसमें चूना बनाने के लिये कंकर फूँके जाते हैं ।(बुंदेलखंड) ।