हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

रीझ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ रञ्जन]

१. किसी के ऊपर रीझने की क्रिया या भाव । किसी की किसी बात पर प्रसन्नता ।

२. किसी के रुप, गुण आदि पर मोहित होना । मुग्ध होने का भाव ।