वह धन जो किसी अधिकारी को खुश करने तथा उससे कोई जाइज़ या नाजाइज़ काम कराने के उद्देश्य से दिया जाता है
रिशवत, घूस, ग़ैर क़ानूनी वसूली, भ्रष्ट तरीक़े से प्राप्त की गई रक़म

प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

रिश्वत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰] वह धन जो किसी को उसके कर्तव्य से विमुख करके अपना लाभ करने के लिये अनुचित रूप से दिया जाय । घूम । लाँच । उत्कोच । जैसे,—उसने दो सौ रुपए रिश्वत देकर उस मुकदमे से अपनी जान बचाई । क्रि॰ प्र॰—खाना ।—देना । जैसे,—रुपया दो रुपया रिश्वत देकर अपना काम निकाल लो ।—पाना ।—मिलना ।—लेना ।