शीर्ष पाठ सम्पादन

जब किसी भी मोबाइल फ़ोन पर कोई इनकमिंग कॉल आता है तो एक विशेष प्रकार की धुन या संगीत बजना प्रारम्भ हो होता है जो मोबाइल के उपयोगकर्ता को ये बताता है की उसको किसी ने कॉल किया है उसी को टेक्नोलॉजी के भाषा में रिंगटोन कहा जाता है| रिंगटोन कई Formats में होता है जैसे की MP3, m4a, AAC, MIDI और OGG इत्यादि परंतु आज के समय में MP3 Format के Ringtone का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है।

लोग अपने पसंद के गानों को भी रिंगटोन के रूप में इस्तेमाल करते है इसके अलावा आज कल अपने नाम की रिंगटोन बनाने की सुविधा भी इंटरनेट पर उपलब्ध हो गयी है| इंटरनेट पर बहुत से वेब साइट्स और एप्लीकेशन उपलब्ध है जहा से आप अपने मोबाइल फ़ोन के लिए कोई भी पसंदीदा रिंगटोन को डाउनलोड कर सकते है|

यह भी देखिए सम्पादन