प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

रिंग संज्ञा स्त्री॰ [अं॰]

१. अँगूठी । छल्ला ।

२. किसी प्रकार की गोल बड़ी चूड़ी ।

३. घेरा । मंडल । यौ॰—रिंग मास्टर = सरकस का वह खिलाड़ी जो घिरी हुई भूमि में विभिन्न जानवरों के कर्तब दिखलाता है ।