राहदारी संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰] १. राह पर चलने का महसूल । सड़क का कर । यौ॰—परवाना राहदारी = वह आज्ञापत्र जिसके अनुसार किसी मार्ग से होकर आने या माल ले जाने का अधिकार प्राप्त हो । २. चुंगी । महसूल ।