राष्ट्रीय
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनराष्ट्रीय ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] प्राचीन नाटकों की भाषा में राजा का साला ।
राष्ट्रीय ^२ वि॰ राष्ट्र संबंधी । राष्ट्र का । विशेषतः अपने राष्ट्र या देश से संबंध रखनेवाला । जैसे,—(क) यह ग्रंथ राष्ट्रीय भावों से पूर्ण है । (ख) आपको अपना राष्ट्रीय वेश धारण करना चाहिए ।