राज्याभिषेक
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनराज्याभिषेक संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. राजसिंहासन पर बैठने के समय या राजसूय यज्ञ में राजा का अभिषेक, जो वेद के मंत्रों द्वारा पवित्र तीर्थों के जल और ओषधियों से कराया जाता है ।
२. किसी नए राजा का राजसिंहासन पर बैठना या बैठाया जाना । राजगद्दी पर बैठते की रीति । राज्यारोहण ।