राजद्रोह संज्ञा पुं॰ [सं॰] राजा या राज्य के प्रति किया हुआ द्रोह । वह कृत्य जिससे राजा या राज्य के नाश या अनिष्ट की संभावना हो । वगावत । जैसे,—प्रजा या सेना को राजा या राज्य से लड़ने के लिये भड़काना ।