हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

रह ^१ संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰ राह] मार्ग । रास्ता । राह । राह का लघु रूप । जैसे,— रहजनी, रहनुमा आदि ।

रह पु ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ रथ, प्रा॰ रह] दे॰ 'रथ' ।