रसद
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनरसद ^१ वि॰ [सं॰]
१. आनंददायक । सुखद । उ॰—(क) रसद बिहारी वंदे वल्लभा राधिका निसदिन रंग रंगी । —स्वा॰ हरिदास (शब्द॰) । (ख) रसग श्री हरिदास बिहारी अंग अंग मिलत अतन करत सुरति आरभटी ।— हरिदास, (शब्द॰) ।
२. स्वादिष्ट । मजेदार । जायकेदार ।
रसद ^२ संज्ञा पुं॰ चिकित्सा करनेवाला । इलाज करनेवाला व्यक्ति ।
रसद ^३ संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰]
१. वह जो बँटने पर हिस्से के अनुसार मिले । बाँट । बखऱा । मुहा॰— हिस्सा रसद=बँटने पर अपने अपने हिस्से के अनुसार लाभ ।
२. कच्चा अनाज जो पकाया न गाया हो । भोजन बनाने के लिये अन्न आदि । गल्ला ।
३. सेना का वह खाद्य पदार्थ जो उसके साथ रहता है ।