प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

रवाज संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰] वह बात या कार्य जो किसी वंश, समाज या नगर आदि में बहुत दिनों से बराबर होता चला आया हो । परिपाटी । चाल । प्रथा । रस्म । चलन । रीति । क्रि॰ प्र॰—चलना ।—पाना ।—होना । मुहा॰—रवाज देना =प्रचलित करना । जारी करना । रवाज पकड़ना =धीरे धीरे प्रचार पा जाना । प्रचलित होना । जारी होना ।