रम्य दृश्य

हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

रम्य ^१ वि॰ [सं] [स्त्री॰ रम्या]

१. मनोहर । सुंदर ।

२. मनोरम । रमणीय । उ॰—परम रम्य उत्तम यह घरनी ।—मानस, ६ ।२ ।

रम्य ^२ संज्ञा पुं॰

१. चंपा का पेड़ ।

२. बक का पेड़ । अगस्त ।

३. परवल की जड़ ।

४. वीर्य ।

५. अग्निघ्र के एक पुत्र का नाम ।

६. वायु के सात भेदों में एक जो घंटे में चार से सात कोस तक चलती है ।