प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

रपट ^१ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ रव्त] अभ्यास । आदत । टेव । क्रि॰ प्र॰—करना ।—डालना ।—पड़ना ।—होना ।

रपट ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ रपटना]

१. रपटने की क्रिया या भाव । फिसलाहट ।

२. दौड़ ।

३. उतार, जिसपर से उतरते समय पैर न जम सकता हो । ढाल ।

रपट ^३ संज्ञा स्त्री॰ [अं॰ रिपोर्ट] सूचना । इत्तला । उ॰—आप केवल इतनी ही कृपा करैं कि मेरे घड़ी जाने की रपट कोतवाली में लिखाते जायँ ।—परीक्षागुरु (शब्द॰) ।