रथी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनरथी ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ रथिन्]
१. वह जो रथ पर चढ़कर चलता हो ।
२. रथ पर चढ़कर लड़नेवाला । रथवाला योद्धा । यौ॰—महारथी । अतिरथी ।
३. एक हजार योद्धओं से अकेला युद्ध करनेवाला योद्धा । उ॰— पूरण प्रकृति सात धीर हैं विख्यात रथी महारथी अतिरथी रणसजि के ।—रघुराज (शब्द॰) ।
४. क्षत्रिय जाति का मनुष्य (को॰) ।
५. सारथी (को॰) ।
रथी ^२ वि॰ रथ पर सवार । रथ पर चढ़ा हुआ । उ॰—रावन रथी बिरथ रघुबीरा । देखि बिभीषन भयउ अधीरा ।—तुलसी (शब्द॰) ।
रथी ^३ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ रथ] वह ढाँचा जिसपर मुरदों को रखकर अंत्येष्टि क्रिया के लिये ले जाते हैं । अरथी । टिकठी । ताबूत ।