प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

रजाई ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ रजक ( = कपड़ा ? या देशी)] एक प्रकार का जाड़े का ओढ़ना जिसका कपड़ा दोहरा होता है और जिसमें रूई भरी होता है । लिहाफ ।

रजाई ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ राजा + आई (प्रत्य॰)] राजा होने का भाव । राजापन ।

रजाई ^३ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ रजा़] आज्ञा । हुक्म । उ॰—चले सीस धरि राम रजाई ।—तुलसी (शब्द॰) ।