हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

रक्षित वि॰ [वि॰ स्त्री॰ रक्षिता]

१. जिसकी रक्षा की गई हो । रक्षा किया हुआ । हिफाजत किया हुआ । जैसे,—मैं आपको पुस्तक बहुत ही रक्षित रखूँगा ।

२. प्रतिपालन । पाला पोसा ।

३. रखा हुआ ।