हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

रक्तबिंदु संज्ञा पुं॰ [सं॰ रक्तबिन्दु]

१. रुधिर की बूँद ।

२. रक्त अपामार्ग । लाल चिचड़ा ।

३. रत्नों में दिखाई पड़नेवाला लाल दाग या धब्बा जो एक दोष माना जाता है । जैसे, यदि हीरे में यह दोष हो, तो कहते हैं कि उसे पहननेवाले की स्त्री मर जाती है ।