प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

रक्तपुनर्नवा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] लाल रंग की पुनर्नवी या गदहपूर्ना । वैद्यक में इसे तिक्त, सारक और रक्तप्रदर, पांड़ु तथा पित्त आदि का नाशक मान है । पर्या॰—क्रूरा । मंडलपत्रिका । रक्तकांता । वर्पकेतु । लोहिता । रक्तपत्रिका । वैशाखों । पुष्पिका । विपध्नी । सारिणी । वर्षाभव । भौम । पुनर्भव । नव । नव्य ।