रक्तक
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनरक्तक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. गुलदुपहरिया का पौधा या फूल । बंधूक ।
२. लाल सहिंजन का वृक्ष ।
३. लाल अंड़ी का वृक्ष । लाल रेंड ।
४. लाल कपड़ा ।
५. खून । रुधिर । रक्त (को॰) ।
६. लाल रंग का घोड़ा ।
७. केसर । कुंकुम ।
रक्तक ^२ वि॰
१. लाल रंग का ।
२. प्रेम करनेवाला । अनुरागी ।
३. विनोदी । मसखरा ।