प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

रकाबदार संज्ञा पुं॰ [फा़॰]

१. मुरब्बा, मिठाई आदि बनानेवाला । हलवाई ।

२. रकाबियों में खाना चुनने और लगानेवाला । खानसामाँ ।

३. बादशाहों के साथ खाना लेकर चलनेवाला सेवक । खासा बरदार ।

४. रकाब पकड़कर घोड़े पर सवार करानेवाला । नौकर । साईस ।