हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

रंड ^१ वि॰ [सं॰ रण्ड]

१. धूर्त । चालाक ।

२. विकल । बेचैन ।

३. विच्छिन्नांग (को॰) ।

रंड ^२ संज्ञा पुं॰

१. बिना पुत्र पैदा किए मर जानेवाला व्यक्ति ।

२. वह वृक्ष जिसमें फल फूल न लगते हों ।

३. धूर्त व्यक्ति (को॰) ।