प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

रंगसाज संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰ रंगसाज़ (सं॰ रङ्ग+फ़ा॰ साज)]

१. मेज, कुरसी, किवाड़, दीवार इत्यादि पर रंग चढ़ानेवाला । वह जो चीजों पर रंग चढ़ाता हो ।

२. उपकारणों से रंग तैयार करनेवाला । रंग बनानेवाला ।