प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

रंगविद्याधर संज्ञा पुं॰ [सं॰ रङ्गविद्याधर]

१. ताल के साठ मुख्य भेदों में से एक भेद । इसमें दो खाली और दो प्लुत मात्राएँ होती हैं ।

२. वह जो अभिनय करता हो । रंगविद्या में कुशल । नट ।

३. वह जो नाचने में कुशल हो ।