हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

रंगबिरंग वि॰ [हिं॰ रंग+बिरंग (अनु॰)]

१. कई रंगों का ।

२. भाँति भाँति के । तरह तरह के । अनेक प्रकार के । जैसे,—(क) उनके पास रंग बिरंग कपड़े हैं । (ख) माँ टेनी और बाप कुलंग । उनके बच्चे रंग बिरंग ।