प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

रंगन संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक प्रकार का मझोला वृक्ष । विशेष— इसके हीर की लकड़ी कड़ी, चिकनी और मजबूत होती हैं और इमारत के काम आती है । बंगाल, मध्यप्रदेश और मद्रास में यह पेड़ बहुतायत से होता है । इसे 'कोटा गंधल' भी कहते हैं ।