प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

रँड़रोना संज्ञा पुं॰ [हिं॰] राँड़ का रोना । (पति न होने से जिसका कोई प्रभाव नहीं होता ।) राँड की तरह रोना । अरण्यरोदन । उ॰—बगैर उसके वस्ल के सब रँड़रोना है यह हँसी नहीं ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ ५७० ।